Life @ TradeIndia Research

Tuesday 26 July 2016

MCX Market Tips | Sugar Prices remain firm next 9-12 months

अगले 1 साल तक चीनी कीमतों में रहेगी मजबूती: ICRA
रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (इक्रा) ने अपनी रिपोर्ट में चीनी कीमतों में अगले एक साल तक मजबूती रहने का अनुमान लगाया है। इक्रा ने आने वाले चीनी सीजन 2016-17 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन कम होने की संभावना जताई है।

Daily news updates about commodity market and trading advice such as mcx market tips, for more contact us at +91-7415033556.

उत्पादन 10-20 लाख टन घटने की आशंका

sugar
2016-17 में देश का कुल चीनी प्रोडक्शन 230-240 लाख टन रह सकता है। जबकि, मौजूदा साल में यह 252 लाख टन था। मानसून इस साल बेहतर रहने वाला है लेकिन इसका असर इस साल गन्ने की फसल पर नहीं पड़ेगा। बल्कि इस साल हुई बारिश का लाभ 2017-18 के क्रॉप सीजन में में देखने को मिलेगा क्योंकि गन्ना 18 महीने की फसल है।
चीनी के दाम जून में 34 रुपए थे। जबकि जुलाई में इसमें एक रूपए की बढ़ोतरी होकर ये 35 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचे हैं।

एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने से कीमतों पर असर नहीं
घरेलू कीमतों को थामने के लिए सरकार ने गन्ने के एक्सपोर्ट पर 20 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी थी। इक्रा के मुताबिक सरकार के एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का असर चीनी कीमतों पर देखने को नहीं मिलेगा साथ ही मिलों के प्रॉफिट पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। फिलहाल घरेलू बाजार में विदेशी बाजार के मुकाबले चीनी की मांग ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India