Life @ TradeIndia Research

Friday 15 July 2016

Free Energy Tips with Gold Silver Fall on Weak Global Cues

Accurate calls based on daily analysis of market and trends by highly experienced team, for profitable free energy tips call at +91-7415033556.

ग्लोबल संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में 3 दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सोना 285 रुपए गिरकर 30650 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 0.4 फीसदी गिर कर 1337.54 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। सोने का इंपोर्ट सस्ता होने से कीमतों पर दबाव देखने को मिलेगा।
सोने के साथ चांदी की कीमतों में 4 दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली है| चांदी गुरुवार को 400 रुपए प्रति किलो गिरकर 46500 रुपए के स्तर पर गई है।

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India